इस पोस्ट में आपको Teaching Aptitude के Important Questions डाले गए है | जो कि आपकी Rajasthan BSTC और PTET 2021 परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे |
शिक्षण अभिरुचि के 150 महत्वपूर्ण प्रश्न
दोस्तों जैसे कि आपको पता है शिक्षण अभिरुचि के Rajasthan BSTC (Pre D.El.Ed.) और PTET परीक्षा में 150 अंक के लिए 50 प्रशन पूछे जाते है | जो परीक्षा में सफलता हासिल करने के नजरिये से बहुत ही मोस्ट है | इसलिए दोस्तों इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़े और अपनी सफलता हासिल करें, यही हमारा परम लक्ष्य है |
Teaching Aptitude Important Questions for BSTC and PTET |
Teaching Aptitude Important Questions Answer
-
कक्षा का मॉनिटर होना चाहिए।(अ) कक्षा का सबसे लोकप्रिय विद्यार्थी(ब) शिक्षक का प्यारा विद्यार्थी(स) कक्षा का सबसे शक्तिशाली विद्यार्थी(द) कक्षा का बहिर्मुखी विद्यार्थीसही उत्तर : अ
-
शिक्षक छात्रों के नैतिक मूल्य को विकसित कर सकते हैं, क्योंकि-(अ) शिक्षक में विद्यार्थियों को प्रेरित करने की क्षमता है(ब) शिक्षक विद्यार्थियों के लिए आदर्श है(स) विद्यार्थियों में शिक्षक के प्रति भय होता है(द) विद्यार्थी शिक्षक के प्रत्येक निर्देश का पालन करते हैंसही उत्तर : अ
-
मान लीजिए आपकी कक्षा में एक प्रतिभाशाली छात्र बैठा है और आपके सभी प्रश्नों के त्वरित उत्तर देता है आप अपने छात्र के संबंध में क्या करेंगे?(अ) आप तुलनात्मक रूप से कठिन प्रश्न पूछेंगे और उसे अधीर न होने के लिए समझाएंगे(ब) आप समझते हैं कि उसे तुरंत सभी उत्तर दे देने चाहिए ताकि आप अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो सकें(स) आप उसे कहेंगे कि कक्षा में अधीर होना अनुपयुक्त व्यवहार हैं(द) आप विद्यार्थी से अत्यधिक जटिल प्रश्न पूछे गए जिससे उसे यह एहसास हो कि आप सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक हैं।सही उत्तर : अ
-
यह माना जाता है कि महिला शिक्षक प्राथमिक स्तर की शिक्षा के लिए अधिक उपयुक्त है, क्योंकि(अ) वे बच्चों के साथ धैर्य पूर्वक और प्यार से काम करती हैं(ब) उनके पास अन्य व्यवसायों के लिए कम अवसर है(स) वे कम वेतन पर काम करने के लिए सहमत होती हैं(द) स्पेशल के लिए कुछ योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं हैसही उत्तर : अ
-
जब आप किसी व्यक्ति को दरवाजा बंद करने का निर्देश देते हैं और वह कड़ाई से निर्देश का पालन करता है तो यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि-(अ) आपने एक प्रभावी निर्देश दिया है(ब) संदेश ग्राही द्वारा प्राप्त किया गया है(स) आपने अपना संदेश भलीभांति स्पष्ट किया है(द) ग्राही आपके आदेश को स्वीकार करने के लिए तैयार हैंसही उत्तर : अ
-
कक्षा-कक्ष में संचार निर्भर करता है।(अ) शिक्षक की स्पष्ट करने की क्षमता पर(ब) विषय की कठिनाई स्तर पर(स) विद्यार्थियों की योग्यता पर(द) कक्षा अंतः क्रिया परसही उत्तर : द
-
एक शिक्षक को करना चाहिए।(अ) अधिक मात्रा में धन कमाना(ब) छात्रों के शैक्षिक उत्थान के लिए प्रयास(स) छात्रों के हित के कार्य(द) छात्रों की देखभालसही उत्तर : ब
-
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय छोड़ने वालों की सर्वाधिक दर का कारण है।(अ) अप्रासंगिक पाठ्यक्रम(ब) गरीबी(स) त्वरित रोजगार के लिए उत्सकता(द) शिक्षकों के साथ अनुपयुक्त पारस्परिक संबंधसही उत्तर : स
-
एक शिक्षक अपने छात्रों से मधुर संबंध किस प्रकार स्थापित करता है।(अ) उन्हें सदैव हंसी मजाक करके(ब) उनसे उचित दूरी बनाकर(स) उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उनका निदान करके(द) छात्रों को अपना परम मित्र बना करसही उत्तर : स
-
यदि कुछ निर्धन छात्र आपसे अतिरिक्त समय में पढ़ना चाहते हैं,तो आप-(अ) उन को ट्यूशन लेने के लिए कहेंगे(ब) उन्हें टालते रहेंगे(स) आवश्यकता अनुसार समय-समय पर उनकी कठिनाइयों को पूरा करेंगे(द) उन्हें किसी अन्य शिक्षक के पास भेजेंगेसही उत्तर : स
-
शैक्षिक यात्रा के दौरान बैठने की जगह को लेकर एक छात्र किसी वृद्ध से झगड़ा कर बैठता है, तो मैं –(अ) छात्र का पक्ष लूंगा(ब) उसे समझऊंगा कि बड़ों का आदर करें(स) उसे अनदेखा करूंगा(द) निपटाने के लिए दखल दूंगासही उत्तर : ब
-
छात्रों की प्रगति का ब्यौरा अभिभावकों को देना आवश्यक है।(अ) इससे अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति जान सकते हैं(ब) इससे अभिभावक को ट्यूशन लगाने की उचित सलाह मिलती है(स) इससे बच्चों में डर बना रहता है(द) बच्चे अभिभावकों को गलत जानकारी नहीं दे सकतेसही उत्तर : अ
-
यदि आप मूल्यांकन कर रहे हैं, तो आप(अ) कार्य के अनुसार अंक प्रदान करेंगे(ब) उन्हें अधिक अंक देंगे जो आपसे ट्यूशन पढ़ते हैं(स) अमीर छात्रों को अधिक अंक देंगे(द) पिछड़े छात्रों को अधिक अंक देंगेसही उत्तर : अ
-
एक अध्यापक को दृश्य श्रव्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि-(अ) छात्रों की पाठ में रुचि रहती हैं(ब) छात्रों का ध्यान पढ़ाई में केंद्रित रखती है(स) ज्ञान को वास्तविक रूप प्रदान करने एवं पाठ में विविधता लाने में सहायक होती है(द) उपरोक्त सभीसही उत्तर : द
-
कक्षा कक्ष संप्रेषण होना चाहिए।(अ) शिक्षा केंद्रित(ब) सामान्य केंद्रित(स) छात्र केंद्रित(द) पाठ्यपुस्तक केंद्रितसही उत्तर : स
-
कक्षा शिक्षण में ICT प्रयुक्त करते समय-(अ) अध्यापक की आवश्यकता नहीं रहेगी(ब) अध्यापक के लिए कार्य भार अधिक हो जाएगा(स) अध्यापक की भूमिका समन्वयक के रूप में रहेगी(द) अध्यापक की भूमिका केंद्रीय हो जाएगीसही उत्तर : स
-
बाद में शिक्षकों का स्तर ऊंचा होना चाहिए, क्योंकि वे-(अ) अत्यधिक मानसिक कार्य करते हैं(ब) समाज के लोगों से मिलते हैं(स) भावी नागरिकों को तैयार करते हैं(द) अधिक श्रम करते हैंसही उत्तर : स
-
शिक्षक को समाज में स्थान बनाने के लिए-(अ) किसी राजनीतिक पार्टी में रहना चाहिए(ब) अपने दायित्वों को निभाना चाहिए(स) समाज की गतिविधियों में अपने को सक्रिय रखना चाहिए(द) अधिक से अधिक जनसंख्या करके अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहिएसही उत्तर : ब
-
एक अध्यापक के रूप में आप अपना शाम का समय किस कार्य में लगाना पसंद करेंगे।(अ) राजनीति की चर्चा करने में(ब) मनोरंजन कार्यों में(स) धन प्राप्ति के अन्य कार्य में(द) सामाजिक कार्य मेंसही उत्तर : द
-
सफल शिक्षक वही है, जो-(अ) अच्छे अंक देता है(ब) नियमित गृह कार्य देखता है(स) कठोर अनुशासन रखता है(द) छात्रों की प्रगति के प्रति सजग रहता हैसही उत्तर : द
-
आप छात्रों को दंड देते समय निम्न में से किस मापदंड का पालन करेंगे।(अ) अपराध की आवर्ती एवं गंभीरता(ब) बिना किसी भेदभाव के सभी को समान दंड(स) केवल अपराधी की गंभीरता(द) केवल अपराध की आवृत्तिसही उत्तर : अ
-
यदि एक छात्र लगातार विद्यालय में विलंब से आता है, तो-(अ) उसके अभिभावकों से शिकायत करेंगे(ब) इसके कारणों का पता लगाएंगे(स) छात्र को विद्यालय से निकाल देंगे(द) सभी छात्रों के सामने उसे दंडित करेंगेसही उत्तर : ब
-
शिक्षक के रूप में कब अतिरिक्त उत्तरदायित्व लेना चाहिए।(अ) नए ज्ञान के लिए(ब) प्रसंशा के लिए(स) पदोन्नति के लिए(द) सहयोग के लिएसही उत्तर : अ
-
सजगता पैदा करने के लिए सर्वोत्तम साधन है।(अ) परिवार(ब) समाज(स) पुस्तक(द) दोस्तसही उत्तर : स
-
अध्यापक का सामान्य ज्ञान बढ़ाने में सहायक है।(अ) छात्र(ब) हाथी अध्यापक(स) पत्र पत्रिकाएं(द) परिवार जनसही उत्तर : अ👉ये भी पढ़े : राजस्थान सामान्य ज्ञान के 900 One Liner प्रश्न
-
शिक्षा का एक प्रमुख उद्देश्य हैं –(अ) भाषा कौशल का विकास(ब) समाजिक नागरिकता का विकास(स) दंड देना(द) व्यक्तित्व विकाससही उत्तर : द
-
सफल नेतृत्व होता है-(अ) प्रजातांत्रिक(ब) राजतांत्रिक(स) समूह आधारित(द) तानाशाहीसही उत्तर : अ
-
अध्यापन व्यवसाय में शिक्षक ट्यूशन करते हैं, क्योंकि-(अ) छात्र उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य करते हैं(ब) उनके धन लोलुपता बढ़ गई हैं(स) उनका वेतन कम है(द) स्वयं के ज्ञान में अभिवृद्धि होने से वे अपने ज्ञान का प्रसार करना चाहते हैंसही उत्तर : स
-
शिक्षक द्वारा छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा निम्न में से संबंधित होनी चाहिए-(अ) शिक्षा व्यवसायिक हो(ब) वैज्ञानिक हो(स) संस्कृति एवं अध्यात्मिक से संबंधित होअभ्यास(द) उपर्युक्त सभीसही उत्तर : द
-
अध्यापक की जागरूकता पर निर्भर करता है(अ) अध्यापक का ज्ञान(ब) अध्यापक की आर्थिक स्थिति(स) अध्यापक की ख्याति(द) अध्यापक स्त्रोत पूर्णतासही उत्तर : अ
-
यदि कहीं राजनीतिक बहस हो रही है, तो आप-(अ) सक्रिय रूप से भाग लेंगे(ब) आनंद लेंगे(स) किसी एक पक्ष की ओर होंगे(द) ध्यान ही नहीं देंगेसही उत्तर : अ
-
छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है(अ) अच्छी शिक्षण सुविधा देकर(ब) सामाजिक दायित्व का बोध करवा कर(स) छात्रों में स्वयं के हित का ज्ञान देकर(द) उनको धन देकरसही उत्तर : अ
-
समूह का नेता तभी सफल नेतृत्व दे सकता है जब वह-(अ) सहनशील हो(ब) अनुशासन प्रिय हो(स) गंभीर हो(द) धनी होसही उत्तर : स
-
जटिल तथा कठिन विषय वस्तु का शिक्षण करवाना चाहिए-(अ) छात्रों के अनुसार(ब) खंडों में(स) बाद में(द) बीच-बीच मेंसही उत्तर : ब
-
निकट समाज में व्याप्त बुराइयों का अध्ययन करने का सर्वोत्तम साधन है-(अ) छात्रों से संपर्क(ब) अभिभावकों से संपर्क(स) सामाजिक सर्वेक्षण(द) पुस्तक अध्ययनसही उत्तर : स
-
प्रभावी निर्णय निर्माण निर्भर करता है-(अ) नेता पर(ब) सदस्यों पर(स) नेता एवं सदस्य, दोनों पर(द) दोनों के मध्य अंतः क्रिया परसही उत्तर : द
-
अक्सर क्रोध आता है जब लोग-(अ) मेरी बात नहीं मानते(ब) अपने स्वार्थ की बात करते हैं(स) किसी निर्दोष को दोष देते हैं(द) आपस में झगड़ा करते हैंसही उत्तर : स
-
शिक्षा में सुधार किस प्रकार संभव है(अ) प्रशासनिक सुधार द्वारा(ब) परीक्षा पद्धति में परिवर्तन करके(स) शिक्षा पर अधिक धन खर्च करके(द) श्रेष्ठ शिक्षकों की नियुक्ति करकेसही उत्तर :द
-
छात्रों को पाठ समझ नहीं आने पर अध्यापकों को चाहिए कि-(अ) दोबारा समझाए(ब) अगला पाठ शुरू कर दे(स) प्रधानाध्यापक से बात करें(द) प्रश्न पूछेसही उत्तर : अ
-
छात्रों में चोरी की आदत छुड़ाने के लिए अध्यापकों को क्या करना चाहिए-(अ) दुष्परिणाम बताने चाहिए(ब) उदाहरण देकर समझाना चाहिए(स) सजा देनी चाहिए(द) इनमें से कोई नहींसही उत्तर : अ
-
विषयों के चयन के लिए आवश्यक है –(अ) विद्वता की(ब) शैक्षिक निर्देशन के(स) व्यवसायिक निर्देशन की(द) छात्रों की इच्छा कीसही उत्तर :ब
-
अध्यापकों को देश-विदेश की घटनाओं की अच्छी जानकारी प्राप्त होती हैं-(अ) इतिहास की पुस्तकों से(ब) समाचार पत्रों से(स) रेडियो समाचार से(द) विश्व भ्रमण सेसही उत्तर : ब
-
कक्षा में पढ़ाते समय, शिक्षकों को चाहिए कि-(अ) छात्रों के सक्रिय सहयोग का प्रयास करें(ब) छात्रों को निष्क्रिय श्रोताओं के रूप में रखें(स) छात्रों पर कोई ध्यान ना दें(द) छात्रों की कठिनाइयों को दूर करेंसही उत्तर : अ
-
कक्षा में छात्रों को प्रेरित करने के लिए, शिक्षकों को चाहिए-(अ) हमेशा अपने छात्रों की सराहना करें(ब) हमेशा अपने छात्रों की आलोचना करें(स) विवेक से प्रशंसा और आलोचना का उपयोग करें(द) ऐसी टिप्पणियों दें जो न ही सराहना और ना ही आलोचनाएं इंगित करेंसही उत्तर : स
-
कक्षा में पढ़ाने के दौरान एक छात्र प्रश्न पूछता है, शिक्षक को चाहिए-(अ) उसे तत्काल सही जवाब दें(ब) छात्र को उत्तर के लिए कालांश के बाद आने के लिए कहे(स) कोई ध्यान ना दें और अपने शिक्षण को जारी रखें(द) उसे डांटे और उसे कहे शिक्षण में बाधा उत्पन्न ना करेंसही उत्तर : अ
-
कक्षा में शिक्षक के मूल जिम्मेदारी हैं –(अ) कक्षा में अधिगम को पढ़ाना(ब) छात्रों से विद्यालय शुल्क वसूलना(स) कक्षा के छात्रों के रिकॉर्ड को व्यवस्थित करना(द) ट्यूशन वाले छात्रों को अधिक महत्व देनासही उत्तर : अ
-
एक कक्षा शिक्षक को अपने छात्रों के साथ व्यवहार करने की उम्मीद है-(अ) बुद्धिमान छात्रों के साथ अधिक प्यार(ब) गरीब छात्रों के प्रति अलगाव(स) सभी छात्रों के साथ समान व्यवहार(द) छात्रों की उम्मीदों के अनुसार व्यवहारसही उत्तर : स
-
शिक्षकों को मार्गदर्शक माना जाता है, क्योंकि-(अ) उसमे भविष्य के समाज के निर्माण की क्षमता है(ब) वह सामाजिकआशिक विश्वास का प्रतीक है(स) वह समाज के लिए एक रखवाला है(द) वह कुंठाओं को आकार देने में लिप्त हैसही उत्तर : अ
-
शिक्षण मुख्य रूप से ————– द्वारा किया जाना चाहिए?(अ) कुशल एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा(ब) अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा(स) अनुभवी शिक्षकों द्वारा(द) युवा प्रतिभाशाली व्यक्तियों द्वारासही उत्तर : अ
-
एक शिक्षक के रूप में छात्रों में मानव गुणों को विकसित करने के लिए-(अ) आप कुछ भी गलत नहीं करेंगे ताकि बच्चों को गलत संदेश ना जाए(ब) आप उन सभी गुणों को प्रतिबिंबित करेंगे जिन्हें आप आत्मसात करवाना चाहते हैं(स) आप उन्हें लगातार बताएंगे और उन्हें समझाएंगे(द) आप वर्तमान संदर्भ के अनुरूप बच्चों में बदलाव लाएंगेसही उत्तर : अ
-
छात्रावास वार्डन का विद्यार्थियों के साथ अंतःक्रियात्मक संबंध अनुशासन में
(a )शायद वृद्धि करता है ।
(ब) वृद्धि करता है ।
(स) न वृद्धि करता है न हास करता है
(द) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : ब -
यदि विद्यालय में शिक्षण सहायक सामग्री का अभाव है , तो आप क्या करेंगे
(अ) विना सहायक सामग्री के शिक्षण करेंगे ।
(ब) इन सबकी परवाह नहीं करेंगे ।
(स) स्वनिर्मित सहायक सामग्री का प्रयोग करेंगे ।
(द) उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे ।
सही उत्तर : स -
समाज के लोगों को साक्षर बनाने के लिए आप निम्न में से कौनसा कार्य करेंगे
(अ) उनके लिये साधारता कार्यक्रम बनायेंगे तथा रात्रि कक्षाओं की व्यवस्था करेगे
(ब) उन्हें स्कूल में आने के लिये कहेंगे ।
(स) उन्हें शैक्षिक फिल्म देखने के लिये प्रेरित करेंगे ।
(द) उन्हें ट्यूशन के लिये प्रेरित करेंगे ।
सही उत्तर : अ -
एक शिक्षक निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक पसंद करेगा
(अ) मानसिक योग्यता
(ब) गीता
(स) सामान्य ज्ञान
(द) शिक्षण की विधियाँ
सही उत्तर : द -
आपकी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों में आप किसे पसंद करेंगे और क्यों ?
(अ) जो अमीर याप का बेटा हो , क्योंकि उससे आप को आर्थिक लाभ हो सकता है ।
(ब) जो पढ़ने में होशियार हो , क्योंकि आपका नाम उज्जवल करेगा ।
(स) जो किसी अधिकारी का पुत्र हो क्योंकि उससे आपके कई जायज नाजायज कार्य हल होंगे ।
(द) जो आपके मित्र का पुत्र हो , क्योंकि मित्र आपका अहसान करेगा ।
सही उत्तर : ब -
प्रौढ़ – शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए
(अ) किसी भी व्यक्ति का
(ब) सरकार के अधिकार में
(स) गैर – सरकारी समितियों के अधिकार में
(द) सरकारी तथा प्राइवेट समितियों दोनों के ।
सही उत्तर : द -
छात्रों को यदि आपके द्वारा पढ़ाया गया पाठ समझ में न आया हो तो ऐसी स्थिति मे आप-
(अ) उस प पाठ को दुबारा नहीं पड़ायेंगे
(b ) उस पार को दुबारा अच्छी तरह से पढ़ायेंगे
(स) पत्रों को फिर पढ़ने के लिये कह देंगे ।
(द) छात्रों की बातों पर कोई ध्यान नहीं देंगे ।
सही उत्तर : ब -
शिक्षकों का मूल्यांकन किसके द्वारा होना चाहिए
(अ) निरीक्षण अधिकारियों द्वारा
(द) उनके समवर्ती और उच्च अधिकारियों द्वारा
(स) समाज द्वारा
(द)उनके शिक्षार्थियों द्वारा।
सही उत्तर : द -
आप किस स्तर की योग्यता के विद्यार्थियों को पढ़ाना पसंद करेंगे
(अ) औसत योग्यता से अधिक
(ब) औसत योग्यता के
(स) औसत योग्यता से कम
(द) मिश्रित योग्यता के
सही उत्तर : द -
अच्छा अध्यापन किसका परिणाम है
(अ) अध्यापन ट्रेनिंग
(ब) अनुभव
(स) विषय वस्तु पर अधिकार और अच्छा संप्रेषण
(द) बच्चों से मित्रता पूर्वक व्यवहार।
सही उत्तर : स -
विद्यार्थियों को गृह कार्य देने का क्या महत्व है
(अ) इसके द्वारा विद्यार्थियों में स्वयं अध्ययन की आदत पड़ती है ।
(ब) यह स्कूल के कार्य की पूर्ति करता है ।
( e ) यह खाली समय के सदुपयोग का अवसर प्रदान करता है ।
(द) यह विद्यार्थियों में जिम्मेदारी का एहसास पैदा करता है ।
सही उत्तर : अ -
विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य किस प्रकार पैदा किये जा सकते हैं-
(अ) सुबह की प्रार्थना द्वारा
(ब) नैतिक मूल्यों पर व्याख्यान देकर
(स) पाठ्यक्रम के साथ संबंधित करके
(द) महान व्यक्तियों की जीवन गाथा बताकर
सही उत्तर : स -
राष्ट्र का विकास किस पर निर्भर करता है
( a) मानवीय साधनों पर
(ब) वन साधनों पर
(स) खनिज पदार्थ साधनों पर
(द) भौतिक साधनों पर
सही उत्तर : अ -
यदि आपका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं है , तो आप क्या करेंगे।
(अ) विद्यार्थियों को दोषी बतायेंगे ।
(ब) स्वयं को दोषी समझेंगे ।
(स) परवाह नहीं करेंगे ।
(द) कारण जानने का प्रयत्न करेंगे
सही उत्तर : द -
अच्छे पाठ्यक्रम में क्या गुण होने चाहिए
(अ) बाल केन्द्रित
(ब) अध्यापक केन्द्रित
(स) समाज केन्द्रित
(द) राष्ट्र केन्द्रित।
सही उत्तर : स -
भारतीय समाज में बढ़ते हुए नकारात्मक मूल्यों के प्रति एक अध्यापक होने के नाते आपको क्या दृष्टिकोण रखना चाहिए
(अ) मन ही मन भारत की अवनति पर दु : खी होना चाहिए ।
(ब) आप स्वयं को अच्छा बनायेंगे , समाज का ठेका आपने नहीं लिया है ।
(स) आप समाज सुधारने का सङ्कल्प लेंगे ।
(द) आप अपने छात्रों को सुधारेंगे ताकि भावी जनता सुधर सके।
सही उत्तर : द -
आपके छात्र विद्यालय से भाग जाते हैं व जाकर सिनमा देखते हैं । आपको जब उनकी इस गतिविधि का पता चलता है , तो एक परिपक्व व्यक्ति होने के नाते आप क्या करेंगे
(अ) इस ओर ध्यान नहीं देंगे ।
(ब) छात्रों को बुलाकर समझाएंगे।
(स)छात्रों को दूसरे दिन विद्यालय में दंड देंगे ।
( d) छात्रों को अभिभावकों को इसकी सूचना देंगे
सही उत्तर : ब -
अधिकांश विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई का उचित वातावरण न होने का उत्तरदायी कौन है
(अ) छात्रगण
(ब) अध्यापकगण
(स) नेतागण
(द) उपर्युक्त सभी।
सही उत्तर : द -
आज के बच्चों के कंधों पर ही कल देश का दायित्व होगा।इस कथन का क्या आशय है
(अ) बच्चों का कंघा मजबूत करना चाहिए ।
( b) बच्चों को स्कूलों में शारीरिक प्रशिक्षण देना चाहिए ।
(c) बच्चों के समुचित विकास पर ध्यान देना चाहिए
(द) बच्चों पर कम भार रखना चाहिए ।
सही उत्तर : स -
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का सर्वोत्तम तरीका है
(अ) अपने स्वयं के घर को साफ रखना ।
(ब) जो प्रदूषण फैला रहे हों , उनकी शिकायत करना
(स) जो प्रदूषण फैला रहे हों उनसे लड़ना ।
(द) समुदाय में पर्यावरण को साफ रखने की चेतना जागृत करना।
सही उत्तर : द -
प्रजातंत्र में-
(अ) सबको समान अवसर मिलना चाहिए ।
(ब) केवल योग्य व्यक्तियों को ही अवसर मिलना चाहिए ।
(स) सरकार को तय करना चाहिए , कि किसको क्या अवसर मिलें ।
(द) प्रत्येक को उनकी योग्यता के अनुसारअवसर मिलना चाहिए।
सही उत्तर : द -
चुनावों में , मैं –
(अ) हर हालत में अपना मत डालता हूं
(ब) वोट नहीं डालता ।
(स) वोट डालने जाता हूँ यदि कोई मेरे लिए वाहन की व्यवस्था करता है ।
(द) समय मिलने पर ही वोट डालता हूँ ।
सही उत्तर : अ -
आधुनिक सिनेमा छात्रों को प्रभावित करता है-
(अ) घर से पलायन में ।
(ब) दिवास्वप्नों में रत रहने में ।
( c) रचनात्मक कार्यों को पूरा करने में ।
(द) अभिनेताओं जैसा दिखने दिखने में ।
सही उत्तर : ब -
सामाजिक परिवर्तन के लिए अध्यापकों का क्या योगदान होना चाहिए-
(अ) समाज सेवा द्वारा राष्ट्र को महान बनाना ।
(ब) सभी स्तरों पर नेता के रूप में योगदान देना ।
(स) विभिन्न संस्थाओं के बीच सहसंबंध पैदा करना ।
(द) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : अ -
भारत में भिन्न – भिन्न समुदाय सभ्यता क्यों है-
(अ) बहुत से राज्य होने के कारण ।
( b) जाति भेद के कारण ।
(स) भाषा के अंतर के कारण ।
(द) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर : स -
छात्र उस अध्यापक से संबंध रखना पसंद करते हैं , जो
(अ) समझा कर पढ़ाता है ।
(ब) धारा प्रवाह भाषण करता है
(स) छात्रों को कहानी सुनाता है ।
(द) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर : अ -
यदि छात्रावास में कुछ छात्रों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है , तो छात्रावास अधीक्षक को क्या करना चाहिए
(अ) संबंधित छात्रों को निष्कासित कर देने चाहिए ।
(ब) उन्हें दण्ड देना चाहिए ।
(स) संबंधित छात्रों को समझा देना चाहिए ।
(d ) संबंधित छात्रों एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर यथोचित समाधान ढूँढना चाहिए ।
सही उत्तर : द -
यदि आपकी पत्नी में उच्च उपलब्धि एवं प्रगति करने के गुण हैं , तो एक उत्तम पति के रूप में आपउनकी प्रगति के पथ में सहायक बनेंगे
(अ) हां
(ब) नहीं
(स) आंशिक रूप से
(द) कभी – कभी
सही उत्तर : अ -
अध्यापक तथा अभिभावकों के मध्य संबंध होते हैं
(अ) विद्यालय के हित में
(ब) छात्रों के हित में
(स) अध्यापक के आर्थिक हित में
(द) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर : ब -
छात्रों में सजगता के विकास से अध्यापक चेतना का स्थानांतरण पीढ़ी दर पीढ़ी कर सकते हैं
(अ) ठीक
(ब) शायद
(c ) बिल्कुल ठीक
(द) संभव नहीं
सही उत्तर : स -
पर्यावरण की जानकारी के लिए छात्रों को नगर के भ्रमण के लिए ले जाना चाहिए
(अ) विशेष अवसरों पर
(ब) यदा कदा
(c ) सदैव
(द) प्रायः
सही उत्तर : अ -
जागरूकता का पाठ सबसे पहले बालक को अपने घर से सीखना चाहिए
(अ) बिल्कुल ठीक
(ब) ठीक
(स) शायद
(द) आवश्यक नहीं।
सही उत्तर : अ -
एक शिक्षक के नाते आप सामाजिक कुरीतियों को कैसे दूर कर सकते हैं
(अ) जन चेतना जाग्रत करने का प्रयास करेंगे ।
(ब) समाज सुधार का संकल्प लेंगे ।
(स) पोस्टर द्वारा प्रचार करेंगे ।
(द) यह सोचकर की सामाजिक कुरीतियाँ कभी दूर नहीं हो सकती अतः बनी रहने देंगे ।
सही उत्तर : अ -
आपके अनुसार चेतना व जागरूकता महत्वपूर्ण है
(अ) समस्त जीवन
(ब) शिक्षण हेतु
(स) परिवार हेतु
(द) किसी के लिये नहीं
सही उत्तर : अ -
जनचेतना जागृत करने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह-
(अ) जनमानस से बिल्कुल विमुख रहे
(ब) जनचेतना पर लेख प्रकाशित कराए
(स) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे
(द) इस हेतु जगह – जगह व्याख्यान रहे
सही उत्तर : स -
विद्यार्थियों को विषय का चयन करना चाहिए-
(अ) विषय की उपयोगिता के आधार पर
(ब) अभिभावकों की इच्छानुसार
(स) शिक्षक के दिशा निर्देश के अनुसार
(द) उनकी क्षमता व रूचि के अनुसार
सही उत्तर : द -
एक अध्यापक के लिए राजनीति में सक्रियता से भाग लेना आपकी निगाहों में-
(अ) उचित है
(b ) कभी – कभी लेना चाहिए
(स) अनिश्चित है
(द) अनुचित है
सही उत्तर : द -
शिक्षक को ज्ञानार्जन के लिए होना चाहिए-
(अ) पुस्तक संग्रह करने वाला
(ब) सदैव प्रयासरत
(स) सदैव सजग रहने वाला
(द) ध्यान नहीं देना चाहिए
सही उत्तर : स -
आपको छात्रों के दाँत , नाखून , आँख , बाल तथा शरीर के अन्य अंगों की सफाई की ओर भी सजग रहना चाहिए।आपको क्या राय है –
(अ) यह अध्यापक का कार्य नहीं है ।
(ब) कभी – कभी इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
(स) अध्यापकों को इस ओर सदैव सजग रहना चाहिए ।
(द) यह अध्यापक की इच्छा पर निर्भर है ।
सही उत्तर : स -
प्रजातंत्र में-
(अ) सबको समान अवसर मिलना चाहिए ।
(ब) केवल योग्य व्यक्तियों को ही अवसर मिलना चाहिए ।
(स) सरकार को तय करना चाहिए , कि किसको क्या अवसर मिलें ।
(द) प्रत्येक को उनकी योग्यता के अनुसारअवसर मिलना चाहिए।
सही उत्तर : द -
शिक्षण व्यवसाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है-
(अ) अध्ययन शीलता
(ब) ऊंची सिफारिशें
(स) शिक्षण अभिवृत्ति
(द) विचारों की समानता
सही उत्तर : स -
यदि कोई विद्यार्थी किसी कक्षा अध्यापक की कक्षा में समस्याएं पैदा करता है, तो-
(अ) उसके ऐसे व्यवहार के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर करना चाहिए।
(ब) उसे दंड देना चाहिए।
(स) उसे दंड नहीं देना चाहिए।
(द) उसे दूसरी कक्षा में स्थानांतरित कर देना चाहिए।
सही उत्तर : अ -
‘विद्यार्थी समाज का एक छोटा रूप है’ यह कथन है-
(अ) आशिंक असत्य
(ब) आशिंक सत्य
(स) सत्य
(द) यह सत्य
सही उत्तर : स -
विद्यालय में-
(अ) सभी धर्मों की अच्छी बातें पढ़ाई जानी चाहिए।
(ब) किसी धर्म के बारे में कुछ भी नहीं पढ़ाया जाना चाहिए।
(स) जिस धर्म के छात्रों की संख्या सर्वाधिक हो उस धर्म के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए।
(द) छात्रों की रुचि के अनुसार धर्म का अध्ययन करवाना जाना चाहिए।
सही उत्तर : अ -
शिक्षण व्यवसाय से प्राप्त अपनी आमदनी को बढ़ाने हेतु मै
(अ) शेयरों का धंधा करूंगा
(ब) ट्यूशन करूंगा
(स) पुस्तके लिखूंगा
(द) कंप्यूटर पर कुछ काम करूंगा
सही उत्तर : स -
ग्रामीण इलाके के लोगों की साक्षरता दर कम होने का कारण है-
(अ) उनकी अपने बच्चों को विद्यालय में भेजने की इच्छा
(ब) उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति
(स) ग्रामीण विद्यालयों में अच्छी शिक्षण सुविधाओं में कमी
(द) वर्तमान शिक्षा पद्धति की निर्थकता
सही उत्तर : ब -
आपने एक शिक्षक बनना क्यों तय किया-
(अ) मैं ट्यूशन करके बहुत धन कमा सकता हूं।
(ब) मैं अपने स्वयं के बच्चों को पढ़ा सकता हूं।
(स) शिक्षण कार्य मुझे अत्यधिक पसंद है।
(द) मै अन्य नौकरी नहीं पा सकता।
सही उत्तर : स -
कक्षा में मस्तिष्क आंदोलित करने की विधि’ से छात्रों में विकसित किया जा सकता है-
(अ) कल्पना शक्ति को
(ब) स्वान्वेषण की क्षमता को
(स) चिंतन की प्रवृत्ति को
(द) उपयुक्त सभी
सही उत्तर : ब -
कक्षा में शिक्षण हेतु प्रवेश करने से पूर्व मै –
(अ) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कुछ देर बाद बुलाने के लिए कहूंगा
(ब) दर्पण में अपना चेहरा निहार लूंगा
(स) आज के पाठ की शिक्षण सहायक सामग्री साथ लेकर जाऊंगा
(द) अपनी पाठ योजना व्यवस्थित करूंगा
सही उत्तर : द -
एक शिक्षक होने के नाते क्या आप अपने पुत्र को शिक्षक बनने को कहेंगे-
(अ) नहीं, क्योंकि इस व्यवसाय में कुछ नहीं रखा है
(ब) हां, यदि वह स्वेच्छा से इसके लिए सहमत होता है
(स) कह नहीं सकते
(द) हां
सही उत्तर : द -
शिक्षण एक पारस्परिक क्रिया है-
(अ) शिक्षक और माता-पिता के मध्य
(ब) छात्र और शिक्षक के मध्य
(स) छात्र और छात्र के मध्य
(द) शिक्षक और शिक्षक के मध्य
सही उत्तर : ब -
आप के मतानुसार कक्षा संप्रेषण कैसा होना चाहिए-
(अ) कठिन
(ब) सामान्य
(स) रोचक
(द) व्यापक
सही उत्तर : स -
आपकी राय में अंतरवैयक्तित संबंधों का आधार है-
(अ) विचारों की समानता
(ब) क्षेत्रवाद
(स) शिक्षा
(द) रुपैया पैसा
सही उत्तर : स -
सूक्ष्म शिक्षण का उद्देश्य छात्र अध्यापकों के मध्य शिक्षण कौशल का विकास करना है, यह कथन है-
(अ) कुछ नहीं कहा जा सकता
(ब) आशिंक सत्य
(स) असत्य
(द) सत्य
सही उत्तर : द -
एक शिक्षक की अपने सहकर्मियों के साथ किस प्रकार की अभिवृत्ति होनी चाहिए-
(अ) नकारात्मक
(ब) आलोचनात्मक
(स) सहयोगात्मक
(द) रचनात्मक
सही उत्तर : स -
बालकों के सामान्य ज्ञान की वृद्धि के लिए शिक्षकों में होना चाहिए-
(अ) उत्साह
(ब) उदासीनता
(स) तीव्र इच्छा शक्ति
(द) अकर्मण्यता
सही उत्तर : स -
आपकी राय में जीवन की सफलता प्राप्ति हेतु आवश्यक है-
(अ) शिक्षण व व्यवस्था में
(ब) समग्र जीवन में
(स) परिवार में
(द) आवश्यकता नहीं
सही उत्तर : ब -
आपके मतानुसार आधुनिक जीवन में शिक्षा को माना जाता है-
(अ) व्यावसायिक विवेक उत्पन्न करने का साधन
(ब) चेतना उत्पन्न करने का साधन
(स) मोक्ष प्राप्ति का साधन
(द) व्यक्तिगत निर्माण का साधन
सही उत्तर : द -
‘व्यवसायिक प्रतिबद्धता का मुख्य आधार समर्पण एवं श्रद्धा है।’ यह कथन है-
(अ) आशिंक असत्य
(ब) असत्य
(स) आशिंक सत्य
(द) सत्य
सही उत्तर : द -
यदि विद्यार्थी बेहूदा तरीके से पेश हो, तो सबसे उचित होगा-
(अ) उनको लज्जित करना।
(ब) उनको अपराध का एहसास करना।
(स) उन क्रोध करना।
(द) उनको दंडित करना।
सही उत्तर : ब -
वर्तमान में स्कूल पूरा नहीं कर पा रहे हैं-
(अ) बच्चों में प्रेम तथा बंधुत्व की भावना का विकास।
(ब) नैतिक मूल्यों का विकास।
(स) वित्तीय उन्नति में दक्षता हासिल करने का गुण।
(द) परीक्षा की तैयारी।
सही उत्तर : ब -
एक शिक्षक का मुख्य कार्य है-
(अ) स्कूल में राजनीति करना
(ब) पाठ्यक्रम पूरा करवाना
(स) अच्छे नागरिक तैयार करना
(द) ज्ञान को बढ़ाना
सही उत्तर : स -
एक शिक्षक का कक्षा में अपने विद्यार्थियों के प्रति कैसा व्यवहार होना-
(अ) उसको मेधावी छात्रों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
(ब) भेदभावपूर्ण।
(स) उसको कमजोर विद्यार्थियों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए
(द) सभी विद्यार्थियों पर बराबर ध्यान देना चाहिए।
सही उत्तर : स -
विद्यार्थियों के बार-बार अनुत्तीर्ण होने पर आप-
(अ) विभिन्न विषयों पर उनकी आवश्यकता अनुसार मार्गदर्शन देंगे।
(ब) मजाक उड़ाएंगे
(स) उनको घर बैठकर कुछ काम करने की सलाह देंगे।
(द) प्राइवेट विद्यार्थी बनकर परीक्षा देने की सलाह देंगे।
सही उत्तर : अ -
कौन सा सामाजिक गुण एक शिक्षक का मान बढ़ाता है-
(अ) सामुदायिक सेवा
(ब) विद्यार्थियों के लिए कैंप का आयोजन
(स) कविता पठन
(द) साहित्यिक गतिविधियां
सही उत्तर : अ -
विचार में सरकार द्वारा प्रायोजित ‘पेड़ लगाओ अभियान’ है-
(अ) किसी काम का नहीं है।
(ब) केवल सुंदरता बढ़ाने के लिए।
(स) पैसा कमाने के लिए।
(द) आवश्यक।
सही उत्तर : द -
एक कारगर एवं सफल नेतृत्व का क्या आधार होना चाहिए।
(अ) प्रशंसा
(ब) वैयक्तिक रुचि
(स) समूह की सेवा
(द) पूरे समूह का कल्याण
सही उत्तर : द -
आपको एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया, आप-
(अ) देर से पहुंचकर माफी मांगेंगे।
(ब) समय पर पहुंचेंगे।
(स) देर से पहुंचकर गर्व महसूस करेंगे।
(द) समय से पहले पहुंचेंगे।
सही उत्तर : स -
आप भगवान की पूजा करते हैं, क्योंकि-
(अ) आपको भगवान का डर है।
(ब) दोस्त ऐसा करने के लिए कहते हैं।
(स) आपको आंतरिक शक्ति मिलती है।
(द) आपके घर में भक्तिमय वातावरण है।
सही उत्तर : स -
बच्चे के लड़ाकू स्वभाव को सुधारने का सबसे कारगर तरीका क्या है-
(अ) उसकी उपेक्षा करना
(ब) उसको अलग रखना चाहिए
(स) उसके ऐसे व्यवहार के कारणों की जांच की जानी चाहिए
(द) उसको कठोरता से दंडित करना
सही उत्तर : स -
आप अपने सहकर्मी से मतभेद कैसे सुलझाएंगे-
(अ) उसका मजाक बनाकर
(ब) दूसरे सहकर्मियों के समक्ष विवाद करके
(स) प्राचार्य से शिकायत करके
(द) कारण जानकर, उसको आपस में सुलझाकर
सही उत्तर : द -
मेरा सबसे अच्छा मित्र वह है, जो-
(अ) सदैव मेरी प्रशंसा करता है।
(ब) सदैव मेरी आलोचना करता है।
(स) दूसरों के सामने मेरी प्रशंसा करता है और अकेले में मुझे मेरी कमियां बताता है।
(द) दूसरो के सामने प्रशंसा करता है और आलोचना भी करता हैं।
सही उत्तर : स -
मैं ऐसे लोगों को सहन नहीं कर सकता, जो-
(अ) कम बुद्धिमान है।
(ब) कमजोर आर्थिक सामाजिक परिवेश से आए हैं।
(स) चालाक हैं।
(द) अपना काम समय पर नहीं करते।
सही उत्तर : द -
जब परीक्षाएं नजदीक हो, तो शिक्षक को क्या करना चाहिए?
(अ) विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण प्रश्न बताने चाहिए।
(ब) पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को घर बुलाना चाहिए।
(स) स्कूल में अधिक समय देकर पाठ्यक्रम पूरा करना चाहिए।
(द) विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम स्वयं पूरा करने को कहना चाहिए।
सही उत्तर : स -
शिक्षण का पहला चरण है-
(अ) पहले से योजना बनाना।
(ब) पाठ्य सामग्री को संगठित करना।
(स) विद्यार्थियों का बैकग्राउंड जानना।
(द) कोई नहीं
सही उत्तर : स -
निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता अध्यापक से संबंधित नहीं है-
(अ) विषय वस्तु की निपुणता।
(ब) राजनीतिक नेताओं से सम्मान।
(स) छात्रों के साथ अच्छा तालमेल
(द) प्रभावी मौखिक संचार।
सही उत्तर : ब -
कक्षा में स्वस्थ अनुशासन के निर्माण के लिए निम्नलिखित पर जोर देना चाहिए-
(अ) छात्रों के दुर्व्यवहार करने से रोकना।
(ब) छात्रों में स्वीकृत व्यवहारों को पुष्ट करना।
(स) छात्रों की उन आवश्यकताओं की पूर्ति करना, जिनके फलस्वरूप दुर्व्यवहार की उत्पत्ति होती है।
(द) छात्रों को अनुशासन संबंधी नियमों के उल्लंघन की चेष्ठाओ को नाकामयाब करना।
सही उत्तर : ब -
कक्षा में छात्र के व्यवहार को अनुशासित करने वाला प्राथमिक कारक क्या होना चाहिए-
(अ) छात्रों की मित्र मंडली
(ब) शिक्षक प्रभुत्व
(स) छात्र प्रेरणाए
(द) पुरस्कार दंड प्रविधि
सही उत्तर : स -
शिक्षण की उत्तम प्रणाली वह है, जिसमें-
(अ) प्रश्नोत्तर की आवश्यकता ना पड़े
(ब) अध्यापक छात्रों से प्रश्न पूछे
(स) छात्र अध्यापक से शंका समाधान करें
(द) अध्यापक और छात्र दोनों प्रश्न पूछे
सही उत्तर : द -
निम्नलिखित में से व्याख्यान विधि का पद नहीं है-
(अ) तैयारी
(ब) प्रयोग
(स) प्रस्तुतीकरण
(द) मूल्यांकन
सही उत्तर : द -
शिक्षा एक त्रिआयामी समन्वित रूप है, क्योंकि इसका अंग होता है-
(अ) शिक्षक
(ब) विद्यार्थी
(स) पाठ्यक्रम
(द) सभी
सही उत्तर : द -
शैक्षिक प्रक्रिया के तीन प्रमुख अंग है-
(अ) उद्देश्य, शिक्षक व मूल्यांकन
(ब) विद्यालय, समुदाय व सरकार
(स) शिक्षण प्रक्रिया, मूल्यांकन व पाठ्यक्रम
(द) उद्देश्य, अध्ययन अध्यापन परिस्थितियां, शिक्षार्थी
सही उत्तर : स -
शिक्षण की गुणवत्ता प्रदर्शित होती है-
(अ) कक्षा में छात्रों की उपस्थिति से
(ब) छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से
(स) छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों की गुणवत्ता से
(द) कक्षा में शांति बनाए रखने की अवधि से
सही उत्तर : स -
10+2+3 शिक्षा योजना की संस्तुति की गई थी-
(अ) कोठारी आयोग द्वारा
(ब) मुदालियर आयोग द्वारा
(स) राधाकृष्णन कमीशन द्वारा
(द) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 द्वारा
सही उत्तर : द -
आपके विचार में कौन सा गुण एक सफल अध्यापक होने के लिए अधिक आवश्यक है-
(अ) समय की पाबंदी
(ब) कर्तव्यनिष्ठ होना
(स) विषय वस्तु का समुचित ज्ञान होना
(द) सख्ती से अनुशासन स्थापित करने वाला
सही उत्तर : स -
विद्यार्थी, अध्यापक का सर्वाधिक आदर करेंगे यदि-
(अ) वह अपने कार्य के प्रति निष्ठावान हैं।
(ब) वह अनुशासन लागू करने में सफल होता है।
(स) वह विद्यार्थी के साथ मित्रवत है।
(द) वह अपना प्रभुत्व दृढ़ता पूर्वक प्कट करता है।
सही उत्तर : अ -
शिक्षक बहुधा अपनी कक्षा का सामना नहीं कर पाते, क्योंकि-
(अ) वह किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं
(ब) उनमें प्रशिक्षण की कमी होती है
(स) उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है
(द) वे अपने पाठ को तैयार करके कक्षा में नहीं आते।
सही उत्तर : द -
ग्रीष्मावकाश में शिक्षक द्वारा दिए गए गृह कार्य का क्या प्रयोजन है
(अ) छात्र समय नष्ट ना करें।
(ब) पढ़ने की आदत बनी रहे।
(स) शिक्षक का कार्यभार कुछ हल्का हो जाए।
(द) बच्चे माता-पिता को परेशान ना करें ।
सही उत्तर : ब -
कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय देकर पढ़ाना चाहिए। इस कथन से आप हैं-
(अ) सहमत
(ब) असहमत
(स) लगभग सहमत
(द) कोई नहीं
सही उत्तर : अ -
एक शिक्षक की अपने व्यवसाय में सफलता का मूल मंत्र है-
(अ) विषय वस्तु का ज्ञान होना चाहिए।
(ब) उसके स्वभाव में मधुरता होनी चाहिए।
(स) अभिव्यक्त करने की क्षमता होनी चाहिए
(द) उसे आर्थिक रूप से संपन्न होना चाहिए।
सही उत्तर : स -
प्रभावी निर्णय निर्माण निर्भर करता है-
(अ) नेता पर
(ब) सदस्यों पर
(स) नेता एवं सदस्य, दोनों पर
(द) दोनों के मध्य अंतः क्रिया पर
सही उत्तर : द -
अक्सर क्रोध आता है जब लोग-
(अ) मेरी बात नहीं मानते
(ब) अपने स्वार्थ की बात करते हैं
(स) किसी निर्दोष को दोष देते हैं
(द) आपस में झगड़ा करते हैं
सही उत्तर : स -
एक अध्यापक के लिए राजनीति में सक्रियता से भाग लेना आपकी निगाहों में-
(अ) उचित है
(b ) कभी – कभी लेना चाहिए
(स) अनिश्चित है
(द) अनुचित है
सही उत्तर : (द) -
शिक्षक को ज्ञानार्जन के लिए होना चाहिए-
(अ) पुस्तक संग्रह करने वाला
(ब) सदैव प्रयासरत
(स) सदैव सजग रहने वाला
(द) ध्यान नहीं देना चाहिए
सही उत्तर : (स) -
आपको छात्रों के दाँत , नाखून , आँख , बाल तथा शरीर के अन्य अंगों की सफाई की ओर भी सजग रहना चाहिए।आपको क्या राय है –
(अ) यह अध्यापक का कार्य नहीं है ।
(ब) कभी – कभी इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
(स) अध्यापकों को इस ओर सदैव सजग रहना चाहिए ।
(द) यह अध्यापक की इच्छा पर निर्भर है ।
सही उत्तर : (स) -
छात्रों को पाठ समझ नहीं आने पर अध्यापकों को चाहिए कि-(अ) दोबारा समझाए(ब) अगला पाठ शुरू कर दे(स) प्रधानाध्यापक से बात करें(द) प्रश्न पूछेसही उत्तर : अ
-
छात्रों में चोरी की आदत छुड़ाने के लिए अध्यापकों को क्या करना चाहिए-(अ) दुष्परिणाम बताने चाहिए(ब) उदाहरण देकर समझाना चाहिए(स) सजा देनी चाहिए(द) इनमें से कोई नहींसही उत्तर : अ
-
विषयों के चयन के लिए आवश्यक है –(अ) विद्वता की(ब) शैक्षिक निर्देशन के(स) व्यवसायिक निर्देशन की(द) छात्रों की इच्छा कीसही उत्तर :ब
-
शिक्षण व्यवसाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है-
(अ) अध्ययन शीलता
(ब) ऊंची सिफारिशें
(स) शिक्षण अभिवृत्ति
(द) विचारों की समानता
सही उत्तर : स -
यदि कोई विद्यार्थी किसी कक्षा अध्यापक की कक्षा में समस्याएं पैदा करता है, तो-
(अ) उसके ऐसे व्यवहार के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर करना चाहिए।
(ब) उसे दंड देना चाहिए।
(स) उसे दंड नहीं देना चाहिए।
(द) उसे दूसरी कक्षा में स्थानांतरित कर देना चाहिए।
सही उत्तर : अ
[…] Read Now […]
[…] Want More BSTC 2020 Teaching Apptitude Most Important Questions Click Here. […]
118 का answer गलत है