राजस्थान सरकार खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 का Notification जारी कर दिया गया है| योग्य एंव इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की Official वैबसाईट से आवेदन form प्राप्त कर सकता है| राजस्थान राशन डीलर भर्ती का Notification अलग अलग जिलेवार आयोजित किया जाता है, राशन डीलर भर्ती से सम्बधित सम्पूर्ण जानकारी निचे क्रम से विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कर दी गई है|
Rajasthan Ration Dealer recruitment 2023 Notification
राशन डीलर भर्ती 2023 का Notification जारी कर दिया गया है। यह भर्ती जिलेवार आयोजित की जाती है। इसलिए इस भर्ती का Notificatio भी जिलेवार अलग-अलग जारी किया जाता है। राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी offline प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 के तहत चूरू, जयपुर द्वितीय, बीकानेर प्रथम, सिरोही, डूंगरपुर, बूंदी, बीकानेर द्वितीय और चित्तौड़गढ़ जिले के लिए Notificasion जारी किया गया है। Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 के Official Notificasion और आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक समझा दी गई है।
नई एवं खाली उचित मूल्य दुकानों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन offline प्रक्रिया में ही करना होगा। इसमें चूरू जिले के लिए offline आवेदन करने की Last Date 1 मई 2023 को साय 5:00 बजे तक रखी गई है। द्वितीय जिला जयपुर के लिए Last Date 28 अप्रैल 2023 तक रखी गई है। प्रथम जिला बीकानेर के लिए Last Date 28 मार्च 2023 को शाय 5:00 बजे तक और द्वितीय जिला बीकानेर के लिए Last Date 20 मार्च 2023 को शाय 5:00 बजे तक एंव जिला सिरोही के लिए आवेदन की Last Date 2 मार्च 2023 और जिला चित्तौड़गढ़ के लिए 28 फरवरी 2023 तक व जिला डूंगरपुर के लिए आवेदन की Last Date 5 मार्च 2023 को शाय 5 :00 बजे तक और बूंदी के लिए आवेदन की Last Date 27 फरवरी को शाय 6:00 बजे तक रखी गई है|
3 Comments
Add a Comment